Sidhi news:सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत निवासी एक युवती को प्रेम जाल में फसाकर युवक लगातार बालात्कार करता रहा, इस बीच जब युवती की शादी हो गई और युवती उससे बातचीत करना बंद कर दी तो आरोपी ने युवती की अश्लील फोटो उसके पति, ननद सहित अन्य के पास भेज दिया, जिसकी शिकायत पर जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीवद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Sidhi news:बताया गया कि युवती के रिश्ते में उसकी भाभी का भतीजा अमन सिंह पिता शैलेंद्र सिंह निवासी राजकुमार सिंह थाना जिगना जिला मिर्जापुर के साथ युवती की शादी होने वाली थी, जिसके कारण युवती से उसकी बातचीत होने लगी थी, कई बार बालात्कार करने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इस बीच युवती की शादी रीवा निवासी एक युवक से हो गई। शादी के बाद भी आरोपी युवती से बातचीत करने व मुलाकात करने का दवाब बना रहा था, न मिलने पर पूर्व में ली गई अश्लील तस्वीर को वायरल करने की धमकी देता था, जब युवती उसकी शर्त नहीं मानी तो युवती के पति सहित उसके रिश्तेदारों के पास अश्लील फोटो भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।