Sidhi news:घर से मजदूरी करने निकले एक वृद्ध का मिला नरकंकाल

August 18, 2024, 7:42 AM
One Min Read
3 Views
20240818 131148 News E 7 Live

Sidhi news : 65 साल के व्यक्ति का मिला नर कंकाल, घर से मजदूरी करने के लिए निकला था व्यक्ति

Sidhi news : सीधी जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शारदा के रहने वाले 65 साल के व्यक्ति का नरकंकाल मिला है। जिसके बाद पूरे गांव के लोगो के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। हैरानी की बात तो यह है कि नर कंकाल का सर अलग है और बाकी पूरा भाग सही सलामत दिखाई दे रहा है। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और उन्होंने कहा है की धारदार हथियार से उसकी हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया है।

 

वहीं पूरे मामले को लेकर प्रवीण विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम शेरपुर के रहने वाले छोटे सिंह के यहां मृतक धनराज विश्वकर्मा कम कर रहे थे। जहां बीते 2 अगस्त को हुए अपने घर ग्राम सरदा से काम करने के लिए निकले हुए थे। लेकिन वह वापस नहीं आए हम लोगों ने काफी ढूंढा लेकिन उनका पता नहीं चला। जहां अगले दिन जाकर हमने थाने में गुमशुदगी के लिए आवेदन भी दिया, इसके बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा था। जहां कल 17 अगस्त को उनका कंकाल जंगल में मिला। संभवत है उनकी हत्या करके जंगल में फेंक दिया गया है.

वहीं पूरे मामले को लेकर डीसीपी गायत्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक नर कंकाल की जानकारी इसके बाद थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस के साथ टीम पहुंच गई है और हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version