Sidhi news : दिव्यंगता शरीर में डॉक्टरों की टीम के द्वारा की गई थी महिलाओं और क्षेत्रीय नेताओं के साथ अभद्रता जाने क्या थी वजह
Sidhi news : सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में कल गुरुवार के दिन दिव्यंगता शिविर का आयोजन किया गया था। जहां शिविर में न केवल लोगों को कृत्रिम अंग का वितरण करना था बल्कि नए केसेस को स्टडी करके उनका विकलांगता प्रमाण पत्र भी बनवाना था। लेकिन कल शाम के समय डॉक्टरों की टीम ने हंगामा कर दिया जिसकी वजह अब निकल कर सामने आई है।
सवाल पहले यह उठता है कि आखिर लंच की व्यवस्था जब जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा करवाई गई थी तब लंच वहां ना करके प्राइवेट जगह पर जाकर लंच करना डॉक्टर को क्यों करना पड़ा। शासन के नियमों के अनुसार जहां व्यवस्था की जाती है नियम के अनुसार वहीं उन्हें भोजन करना पड़ता है। ऐसे में अगर डॉक्टर को कुछ कोई भी दुर्घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता यह स्पष्ट रूप से अभी समझ में नहीं आ रहा है।
Sidhi news : हालांकि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार और ग्रामीणों के लगाए आरोपों के आधार पर यह बताया गया है कि डॉक्टरों की टीम के द्वारा लंच के बाद किसी प्राइवेट जगह पर जाकर खाना खाया गया उसके अलावा उन्होंने शराब का सेवन किया हालांकि यह आरोप में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन जब वह वापस आ गए तब उन्होंने यह हंगामा शुरू कर दिया।
इस बात की पुष्टि तब हुई जब जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा से बात हुई। जनानानंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि भोजन की व्यवस्था मेरे यहां ही हुई थी हमने उन्हें भोजन के लिए कहा भी चपरासी से जाकर बुलवाया भी लेकिन वह वापस नहीं आए. बाकी सारी एलएनको की टीम ने हमारे यहां भोजन किया लेकिन उन्होंने नहीं किया। जबकि नियम के अनुसार उन्हें हमारे यहां ही भोजन करना चाहिए था।
ऐसे में ग्रामीणों के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह लगभग सही साबित हो रहा है क्योंकि जब उनकी व्यवस्था शासन के दिन निर्देशों के अनुसार जनपद पंचायत सीईओ को करनी थी तो उन्होंने उनसे मना करके बाहर आखिर भोजन क्यों किया। बाहर भोजन करने की उन्हें कैसे व्यवस्था हो गई इतना ही नहीं आखिर जिले से जो टीम आई थी उनकी व्यवस्था करना क्या बीएमओ कुसमी की जिम्मेदारी थी। अगर थी तो वह इस बात की पुष्टि जरूर करेंगे हालांकि जो भी है इस बात का खुलासा हो रहा है और इसमें आगे कितनी कड़ी आने वाली है यह तो वक्त बताएगा।
Note – हालांकि शराब पीने में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं यह तो पुलिस की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।