---Advertisement---

Sidhi news:तो इसलिए खोदी गई थी मंदिर,जाने क्या थी सच्चाई

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : तो इसलिए खोदी गई थी मंदिर,जाने क्या थी सच्चाई

Sidhi news : सीधी जिले का कुसमी क्षेत्र का बहुचर्चित मामला तुर्रानाथ धाम मे रोज नहीं खुलासे हो रहे हैं। जहां मंदिर को तोड़ने और मूर्ति वाले मामले में कुछ लोगों ने यह कहा था कि यहां गड़ा खजाना होगा और उसे निकालने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया गया और इसकी खुदाई की गई। लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वास्तविकता तो कुछ और निकली है।

दरअसल यह पूरा मामला 21 सितंबर का बताया गया है जहां 21 सितंबर को तुर्रानाथ धाम में स्थित मां जगदंबा की मूर्ति को चुरा लिया गया था। इसके अलावा मंदिर को भी खोदकर नष्ट कर दिया गया था ऐसी अफवाहें उड़ी थी। इसके बाद अब उसे मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। हालांकि इससे पहले कुछ लोगों ने यह कहा था कि यहां खजाने की लालच में खुदाई की गई है क्योंकि यह मंदिर काफी प्राचीन था। इसलिए निश्चित ही इसके नीचे गड़ा हुआ धन छुपा हुआ होगा इसके लिए वहां खुदाई की गई है।

 

लेकिन जब इसके बारे में हमने गहराई से छानबीन की तब यह पता चला कि जयपुर की घटना 21 सितंबर की है। जहा दोपहर करीब 12:00 से लेकर 1:00 के बीच में जेसीबी के माध्यम से यहां कार्य चल रहा है। वही प्रत्यक्षदर्शी चरवाहे ने बताया कि जब मैं मवेशियों को चरा रहा था तब खड़ी दोपहर में कुछ लोग यहां भंडारे का आयोजन कर रहे थे। उसके बाद सब चले गए और जेसीबी के द्वारा यहां कुछ कार्य किया गया रहा था।

 

Sidhi news : सवाल यही उठता है कि अगर चरवाहे ने बताया कि खड़ी दोपहर में यह सब जेसीबी के द्वारा किया जा रहा था तो कोई ऐसा कर क्यों होगा जो दोपहर में खजाने की चोरी करने के लिए आएगा। क्योंकि जो व्यक्ति चोरी करता है वह रात के अंधेरे में किया करता है ना की दिन के उजाले मे। इसके अलावा चरवाही नहीं यह भी बताया कि यहां भंडारे का आयोजन किया जा रहा था, कोई भी कर चोरी करने के पहले भंडारी का आयोजन नहीं करता है यह बात इसीलिए यहां पर सच साबित होती है क्योंकि कोई भी व्यक्ति भंडारा और दिन में चोरी नहीं कर सकता।

 

Sidhi news : इतना ही नहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कोई भी जानकारी हाथ लगी है कि जिसे आरोपी बनाया गया है उसने यहां मन्नत मांगी थी। मन्नत मांगने के बाद उसकी मन्नत यहां पूरी भी हो गई जिसके बाद उसने यहां मंदिर बनवाने का निश्चय किया था। मंदिर बनवाने के लिए जैसे ही उसने आसपास खोदना चाहा तो मंदिर गिर गया। जिसके बाद वह अपना काम छोड़कर वहां से चला गया। क्योंकि उसे डर था कि लोग उसे अब परेशान ना करें। इसके बाद वह कुछ दिन बाद आकर यहां मंदिर का फिर से निर्माण कार्य शुरू कर देगा. लेकिन इतने में लोगों को इस बात की जानकारी लग गई और यह मामला हाईलाइट हो गया।

 

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन हमारी खोजबीन के अनुसार यह जानकारी अभी तक मे स्पष्ट हो पाई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment