Sidhi news:बघेली साहित्य एवं संस्कृति के विकास के लिए संकल्पित सीधी माटी लोनी बघेली साहित्यिक मंच एक संभाग स्तर के बघेली कवियों का ऐसा मंच है जो बघेली बोली भाषा को समूचे देश एवं प्रदेश में बघेली का पताका फहराने में साधना रत है। इस साहित्यिक मंच के कई आयोजनों की मैं मुख्य अतिथि के रूप में साक्षी हूं। बघेली के कवि लेखक और समालोचक एक साथ बैठकर अपनी मुंह बोली जनभाषा बघेली को आयाम देने का जो वीणा उठाये हुए हैं वह सराहनीय है।
Sidhi news:मुख्य अतिथि की आसंदी से इस आशय का उद्बोधन श्रीमती रीती पाठक विधायक, विधान सभा क्षेत्र सीधी ने सोमालोब साहित्यिक मंच के पुस्तक विमोचन समारोह 20 अप्रैल 2025 स्थल रोली मेमोरियल में समुपस्थित विद्वानों के बीच प्रस्तुत किया। विधायक सीधी ने कृतिकार हरिविलास गुप्त हरि को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस जैसा समर्पित साहित्यकार अध्यक्ष पाकर सोमालोब काफी उँचाइयां ले रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्र, प्राध्यापक हिन्दी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने कहा कि बघेली साहित्य की दिशा में सीधी के साहित्यकार अधिक सजग हैं। अभी मैं डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस के बघेली प्रदेय पर एक शोध कार्य करा रहा हूं। सोमालोब साहित्यिक मंच से सम्बद्ध कवि लेखक पदाधिकारी अंजनी सिंह सौरभ, कुंजल साकेत कुंज, राजबहोर पाठक मनोज, पुष्पा सिंह, कमलेश कुमार कायल, सतीश पाण्डेय शलभ, रोहित पाण्डेय, राजेन्द्र मिश्र राजन, शशांक अंकुर, रावेन्द्र तिवारी, ब्रजमोहन ब्रजेश, शत्रुहन शुक्ला प्रखर, अनिल शुक्ल गरज, डॉ. प्रियेश पाण्डेय खेरबा उमरिया सहित लगभग तीन दर्जन लोगों ने विधायक रीती पाठक सहित अतिथियों का माल्यार्पण पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह बैज से भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि रीती पाठक विधायक सीधी ने सोमालोब साहित्यिक मंच को 51 हजार रुपये की राशि संस्था के संवर्द्धन के लिए बिना मांगे देकर साहित्य को सम्बल प्रदान किया और साहित्यकारों कामनोबल बढाया। सोमालोब समारोह का हाल रोली मेमोरियल वुद्धजीवियों से खचाखच भरा रहा। एक से बढकर एक प्रतिष्ठित शहर के लोग उपस्थित रहे।