---Advertisement---

Sidhi news: सपा नेता राजू की पुत्री नितीशा का धूमधाम से मना जन्मदिन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

 

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: सीधी-समाजवादी मुलायम यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू की इकलौती पुत्री नितीशा सिंह का बीते 8 अक्टूबर को 12 वां जन्मदिन बाबा त्रिवेणी सिंह चौहान, चितरंगी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह, किसान सभा पूर्व प्रभारी चितरंगी रामपति बैगा, अजय सिंह रोहित, सत्यनारायण शुक्ला की उपस्थिती मे बड़े ही धूमधाम के सांथ मनाया गया केक काटकर बिटिया को जन्मदिन की बधाई प्रेषित किया गया इस अवसर पर जय सिंह राजू द्वारा मातारानी का संध्या वंदन पूजन एवं कन्या पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन किया गया जय सिंह राजू ने कहा की हमारी बिटिया का 12 वां जन्मदिन नवरात्रि के अवसर मे हो रहा है यह मेरे सौभाग्य का दिन है बेटियां देश की भविष्य है।

Sidhi news: समाज की संस्कृति की निर्माता और उनके पढ़ाने और आगे बढ़ाने मे समाज का योगदान हमेशा रहना चाहिए क्योंकि देश की रक्षा के लिये आज बेटियां सीमाओं मे सीना तानकर खड़ी हैं यह देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है।इस अवसर पर अन्नू सिंह, संध्या सिंह,चाहत सिंह अंश तिवारी, नितीश सिंह, नवनीत तिवारी,सुदामा मिश्रा, नैतिक मिश्रा, प्राची, सुभी, सत्या, अंशिका, मुस्कान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment