---Advertisement---

Sidhi news:1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष साइबर जागरूकता अभियान

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान का किया शुभारंभ

Sidhi news:साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान के तहत जिले भर में किया गया कार्यक्रम आयोजित

Sidhi news:सामुदायिक जनसंवाद, जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता की जाएगी आयोजित

Sidhi news:01.02.2025 साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जागरूकता अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा आज कमला कॉलेज सीधी में विद्यार्थियों को संबोधित कर साइबर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया एवं अभियान हेतु बनाए गए विशेष पैम्पलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी जमोड़ी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, प्राचार्य डॉ रोहित सिंह सहित 250 की संख्या में प्राध्यापक छात्र-छात्राएं एवं पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहे। तथा इसी क्रम मे जिले के

थाना कोतवाली अंतर्गत निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय,उप निरीक्षक आकाश सिंह राजपूत एवं उप निरी0 विवेक द्विवेदी तथा कोतवाली स्टाफ के द्वारा सरस्वती उ मा वि अर्जुन नगर उत्तरी करोंदिया मे साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 150 छात्र छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे। 

थाना अमिलिया अंतर्गत काशी हायर सेकेंडरी स्कूल अमिलिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उप निरीक्षक इंद्राज सिंह द्वारा उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया गया जिसमें छात्र-छात्राएं अध्यापक सहित 300 लोग उपस्थित रहे।

थाना बहरी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरा मे निरीक्षक राकेश बैस के द्वारा 150 की संख्या में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के मध्य जागरूकता कार्यकरण किया गया।

थाना अमिलिया अंतर्गत कशी हा से स्कूल अमिलिया मे उप निरीक्षक इंद्राज सिंह के द्वारा 300 की संख्या में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के मध्य जागरूकता कार्यकरण किया गया। 

Sidhi news:थाना मझौली अंतर्गत शासकीय कन्या विद्यालय मझौली मे उप निरीक्षक दीपक बघेल के द्वारा 150 की संख्या में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों साथ ही चौकी माड़वास अंतर्गत साइबर सेफ्टी प्रोग्राम हायर सेकेंडरी स्कूल महखोर चौकी मड़वास थाना मझौली मे 100 की संख्या मे छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य जागरूकता कार्यकरण किया गया।

Sidhi news:थाना भुईमाड़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशलार मे निरीक्षक तेजभान सिंह के द्वारा 70 की संख्या में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के मध्य जागरूकता कार्यकरण किया गया।

Sidhi news:थाना कुसमी अंतर्गत भगवार चौराहा मे उप निरीक्षक भूपेश बैस के द्वारा 80 की संख्या में सरपंच, व्यापारी संघ के सदस्य एवं नागरिक बंधुओं के मध्य जागरूकता कार्यकरण किया गया।

Sidhi news:थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत शासकीय उ मा वि रामपुर नैकिन में उप निरीक्षक कप्तान सिंह के द्वारा 350 की संख्या में छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों के मध्य जागरूकता कार्यकरण किया गया।

Sidhi news:थाना कमर्जी मे थाना परिसर में उप निरीक्षक पवन सिंह के द्वारा 50 की संख्या में गणमान्य नागरिक व्यापारी एवं नागरिक बंधु उपस्थित रहे जिनके मध्य जागरूकता कार्यकरण किया गया। 

दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान में सीधी जिले मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

Sidhi news:उक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर स्कूल एवं कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से नगर/ग्राम रक्षा समितियों व सामुदायिक सहभागिता से व्यापक स्तर पर जिला व थाना स्तर तक सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से आयोजित होंगे। डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान की व्यापकता प्रदान की जाएगी। उक्त अवधि में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु स्कूल, कॉलेज एवं जन सामान्य के साथ जनसंवाद तथा नगर रक्षा समिति, एनजीओ, बैंक, खेल विभाग, जिला पंचायत, व्यापारी संगठन तथा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता के माध्यम से जागरूकता कार्यकम किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर, पेम्पलेट वितरण, वीडियो क्लिपिंग, सायबर मेला के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment