Sidhi news : हरियाली अमावस्या पर नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन, सखी सशक्तिकरण और पौधारोपण पर रहा विशेष जोर
Sidhi news : जन अभियान परिषद एवं मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में हरियाली अमावस्या से प्रारंभ सात दिवसीय हरियाली यात्रा के अंतर्गत आदर्श ग्राम सेंधवा में “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सत्य सरोवर समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नवांकुर सखियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से हुआ। इसके उपरांत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन मनोज कोल, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कोल एवं अध्यक्षता कर रहे ग्राम सरपंच की गरिमामयी उपस्थिति में नवांकुर सखियों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री रजनीश मिश्रा ने हरियाली यात्रा की विस्तृत जानकारी दी और सखियों को संस्था द्वारा दिए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। वहीं, श्रीमती सुमन कोल ने महिलाओं से अनुरोध किया कि वे प्रमुख पर्व-त्योहारों पर पौधारोपण को अपनी संस्कृति का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वल मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंचायत भवन परिसर में अतिथियों एवं नवांकुर सखियों ने मिलकर 10 पौधे रोपे, जिसके पश्चात पंचायत परिसर से माध्यमिक विद्यालय तक हरियाली यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में पर्यावरण जागरूकता संबंधी नारे और सावन गीतों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में सखियों को पांच-पांच पौधे और स्वल्पाहार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस आयोजन में कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नवांकुर सखी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिन्होंने हरियाली की इस अलख को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
No Comment! Be the first one.