Sidhi news:सीधी जिले में उस वक्त तफरी माहौल हो गया जब तेज रफ्तार बल्कर वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, जिससे 16 वर्षीय सुभाष यादव पिता चंगू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 3:00 बजे हुआ, जब बल्कर सीधी से मझौली की ओर जा रहा था।
Sidhi news:वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली अनुसार, बल्कर तेज गति में था और अचानक ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण खो गया। वाहन सीधा एक घर में जा घुसा, जिससे वहां मौजूद सुभाष यादव चपेट में आ गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोश में सड़क जाम कर दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
Sidhi news:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाइश देकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Sidhi news:ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर भारी वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।
Sidhi news:फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No Comment! Be the first one.