Sidhi news:स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़ा की तरफ से हो रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस खेल समारोह में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिन बालक और बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो- खो, कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक अरुण ओझा एवं सीनियर कीड़ा अधिकारी शा. महाविद्यालय बुढार के डॉ. निपेंद्र सिंह कचुर्ली ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती व भगवान गणेश ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरानछात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने की। इसके पूर्व संस्था के निदेशक नीरज शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की लक्ष्य पाने का जुनून प्रत्येक परिस्थिति में बनाएं रखना चाहिए। हारकर जीतने में ही जीवन की सफलता है।
Sidhi news:श्री शर्मा ने कहा, खेल के माध्यम से छात्र अपना जीवन संवार सकते है और जिले का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा देश के नव निर्माण में खिलाड़ी छात्रों की भूमिका बेहद अहम है। मौके पर विशिष्ट अतिथि अरुण ओझा ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों को एक सही दिशा देना है, ताकि शिक्षा के साथ साथ खेल में बच्चे अग्रणी बने। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा में बताया प्रतियोगिताचार हाउसों रेड, बेलो, ग्रीन एवं ब्लू के बीच रही, जिसमे रेड हाउस को 342 पॉइंट प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 335 पॉइंट येलो को दूसरे स्थान पर, 269 पॉइंट लेकर ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर एवं 226 पॉइंट ब्लू हाउस चौथे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल टीम में ऐश्वर्य सिंह चौहान, हर्षवर्धन सिंह, प्रवीन सिंह, पंकज सिंह, ऋषभ मांझी, नवनीत द्विवेदी, अरविन्द सिंह, सचिन सिंह, प्रवीन त्रिपाठी, अतुल पाण्डेय, अंकित सिंह, दीपक सिंह, ध्रुव केवट और अनीस सिंह रहे। इसके अलावा स्कूल के खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, विश्वास पाण्डेय, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र सहित विद्यालय के समस्त शैक्षिक और गैर शैक्षिक कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।