---Advertisement---

Sidhi news:खेलकूद से बढ़ता है भाईचारा और सद्भावः अजय

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:चुरहट मोहनी स्टेडियम में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Sidhi news:चुरहट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के मुख्य आतिथ्य में चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनीदेवी स्टेडियम में चुरहट प्रीमियम लीग सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 का फाइनल मुकाबला नौढ़िया एवं चुरहट के बीच खेला गया। इस दिलचस्प मुकाबले में चुरहट कि टीम विजेता एवं नौढ़िया कि टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया एवं विजेता उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा की खेलकूद से आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है। आयोजकों को साधुवाद है कि आपने सीमित संसाधनों में ये आयोजन किया। यह आयोजन निरंतर होता रहे और प्रतिभाओं को अवसर मिलता रहे।

Sidhi news:ग्रामीण स्तर पर कम संसाधनों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। मैं सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। विजेता टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अगली बार ज्यादा तैयारी और दुगनी ताकत के साथ मैदान पर उतर कर विजेता बनाना है यह लक्ष्य लेकर वह यहां से जाएं।

Sidhi news:इसी क्रम में कल चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा बघऊ में स्व. कु. अर्जुन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 12 का फाइनल मुकाबला लकोड़ा एवं डढीया के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन कमलेन्द्र सिंह डब्बू द्वारा किया गया। इस दिलचस्प मुकाबले में डढीया की टीम विजेता एवं लकोड़ा टीम उप विजेता रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment