संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)
Sidhi news:विभागीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग) में हासिल की जीत
Sidhi news:सीधी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुइमाड़ में दिनांक 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक विभागीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग) का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 जिलों और 89 विकासखंडों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैदान पर चार क्षेत्रों — पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र — के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दक्षिण क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र की टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों में दक्षिण क्षेत्र ने विजेता का ताज अपने नाम किया, जबकि पूर्व क्षेत्र उपविजेता रहा। खिलाड़ियों के उत्साह और अनुशासन ने आयोजन को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
Sidhi news:इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शसवित्री बाई पनिका (जनपद सदस्य) और लल्ली सिंह (सरपंच, भुइमाड़) उपस्थित रहीं। इसके अलावा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य सम्मानित अतिथियों में सहायक संचालक डॉ. दीपक निगम, लेखापाल शिवेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, पी.के. पांडेय, प्राचार्य सुजीत सिंह, जिला खेल अधिकारी राकेश सिंह चौहान, बी.एल. विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, जपनंदन साकेत, रामलल्लू पनिका, सूर्यप्रताप सिंह, अधीक्षक अंजनी साकेत, कौशलकार्तिक साहू, रामसुमन, राजकुमार वैश्य, कंचन साकेत तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मचारी शामिल रहे।
खेल मैदान पर खिलाड़ियों की उमंग और अनुशासन ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। भुइमाड़ विद्यालय के प्रांगण में हुई इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ने न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है।
