Sidhi news:खेल से मिलती है आपसी भाईचारे की सीखः राजेश

January 30, 2025, 9:53 AM
One Min Read
5 Views
IMG 20250130 095047 News E 7 Live

Sidhi news:नगर परिषद चुरहट मोहिनी देवी स्टेडियम में चुरहट प्रीमियर लीग सातवां दिन मैच जिसके मुख्य अतिथि रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट के संचालक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे की सीख मिलती है। ऐसे में खेल विधा से हर लोगों को जुड़ना चाहिए। शारीरिक विकास के लिए भी खेल महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला वुशु कोच दीपक सिंह, सुखनंदन सोनी, भैया सोनी, संजय सिंह संजू मुख्य रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को काफी उत्साहवर्धक क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच खेला गया।

Sidhi news:मैच काफी रोमांचक रहा, नगर परिषद के समस्त काफी संख्या में मैच देखने वाले की उपस्थिति प्रसून जायसवाल मोनू खान,विनय गुप्ता, उपेंद्र सिंह, कमलेश पटेल, ऋषि पाण्डेय, आकाश यादव, आदित्य सिंह, शाहरुख खान, राज खान छोटू एवं चुरहट के गणमन नागरिक व्यापारी बंधु आम जनमानस एवं पत्रकार बंधु तथा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Exit mobile version