Sidhi news:डेढ़ एकड़ में मौजूद पैलेस के साथ स्वीमिंग पुल एवं अन्य सुविधाओं से लोगों का बढ़ा आकर्षण
Sidhi news:शहर के समीपस्थ मड़रिया में संचालित श्रीगंगा विलास रिसार्ट पैलेस में सारी सुविधाएं को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। यहां डेढ़ एकड़ में संचालित रिसार्ट के अंदर स्वीमिंग पुल, रेस्टोरेंट सहित कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शहर में यह पहला रिसार्ट माना जाएगा जहां कि आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए सभी सुविधाएं दी जाएगी।
Sidhi news:मालूम हो कि श्रीगंगा विलास रिसार्ट के संचालक योगेन्द्र सिंह सहब्बू आम जनता की सुविधा के लिए सदैव काम करते रहे हैं। उन्होने 20 वर्ष पहले जब कोई पैलेस नहीं था तब स्वयंवर पैलेश का संचालन किए थे। आज आधुनिकता के दौर में अब नए फैशन के हिसाब से मड़रिया में विधिवत रेस्टोरेंट सहित अन्य सुविधाओं को लेकर यह बड़ा रिसार्ट उनके द्वारा चालू किया गया है। यहां तीन बड़े हॉल एवं कई अन्य सुविधाएं देखने को मिल रही हैं। इसके साथ ही सुंदरता एवं भव्यता की अलग पहचान इस रिसार्ट में बनी हुई है।
इस सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यानः सहब्बू
Sidhi news:श्रीगंगा विलास रिसार्ट के संचालक योगेन्द्र सिंह सहब्बू ने कहा कि यहां हर सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। जिसमें कि 15 ऐसे रूम बनाए जाएंगे जहां लोग आराम से रुक सकते हैं। छः महीने के अंदर रेस्टोरेंट का काम भी पूरा हो जाएगा। उन्होने कहा कि सीधी के लोगों को एक नई सुविधा देना मेरा उद्देश्य है। जिसके तहत यह रिसार्ट चालू किया गया है। है। यहां फैमिली रेस्टोरेंट सहित हर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।