Sidhi news:सांसद पुत्र के संरक्षण में स्टेडियम की तोड़फोड़? बिना अनुमति चबूतरा चोरी, नगर पालिका प्रशासन सवालों के घेरे में
Sidhi news:जिले के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में शासकीय संपत्ति के साथ की गई तोड़फोड़ और चबूतरे की चोरी का मामला सामने आने के बाद नगर में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद नगर पालिका प्रशासन ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत तो दर्ज कराई, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने से प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है।
बताया जा रहा है कि छत्रसाल स्टेडियम के ग्राउंड में बना चबूतरा न केवल क्षतिग्रस्त किया गया, बल्कि उसका कुछ हिस्सा चोरी भी कर लिया गया। इस घटना को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह ने सीएमओ मिनी अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह केवल एक आवेदन का मामला नहीं है, बल्कि शासकीय संपत्ति से अवैध छेड़छाड़ का गंभीर अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी व्यक्ति के द्वारा बिना अनुमति स्टेडियम में कार्य कराया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
Sidhi news:विक्रांत सिंह ने सीधे तौर पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के पुत्र डॉ. अनूप मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आगामी चैलेंज कप क्रिकेट आयोजन की आड़ में स्टेडियम में बैरिकेटिंग, पुताई और साफ-सफाई जैसे कार्य कराए जा रहे हैं, जबकि नगर पालिका ने किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस आयोजन को सांसद का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते कार्रवाई नहीं की जा रही।
नगर पालिका सीधी ने स्वयं स्वीकार किया है कि छत्रसाल स्टेडियम में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या निर्माण कार्य के लिए कोई अनुमति जारी नहीं की गई थी। इसके बावजूद अब तक किसी पर सीधा मामला दर्ज न होना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।
गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम में बॉक्सिंग, जूडो-कराटे, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी नियमित अभ्यास के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में क्रिकेट आयोजन के नाम पर बिना अनुमति की जा रही गतिविधियों से खिलाड़ियों में भी नाराजगी देखी जा रही है।
इस पूरे मामले पर सीएमओ मिनी अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पंचनामा तैयार किया गया है, हालांकि किसी को प्रत्यक्ष रूप से खुदाई करते नहीं देखा गया, इसलिए फिलहाल किसी व्यक्ति पर सीधा आरोप नहीं लगाया गया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने कहा कि नगर पालिका से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Sidhi news:उधर, आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. अनूप मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और उनकी अनुमति 31 दिसंबर से है, उससे पहले उनके द्वारा कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है।
हालांकि सीधी जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष करुण सिंह ने प्रशासन के दावों को खारिज करते हुए कहा कि स्टेडियम में लगातार 15 से 20 लोग कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और सांसद पुत्र पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
