Sidhi news:मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण 2025 को लेकर 08 अक्टूबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय ने की।
बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि दिनांक 08.10.2025 को प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है तथा 17.10.2025 को अपरान्ह 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएँगी।
Sidhi news:अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिन मतदाताओं की 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गई है, उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं। साथ ही अशुद्ध रूप से दर्ज नामों के सुधार, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के कार्य में भी सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बी.एल.ए. की नियुक्ति से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई और शीघ्र नियुक्ति करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर बी.एल.ए. नियुक्ति संबंधी प्रपत्रों सहित नाम सम्मिलन, संशोधन एवं विलोपन हेतु आवश्यक प्रपत्रों के नमूने भी उपलब्ध कराए गए।
बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समयसीमा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण करें।