Sidhi news:बैठक में अपर कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
Sidhi news:प्रदेश स्थापना दिवस आगामी 1 नवम्बर को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1, सीधी में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजनों की सहभागिता रहेगी। समारोह स्थल पर जिले की उपलब्धियों, उत्कृष्ट कार्यों एवं स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Sidhi news:अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सुनिश्चित करें, जिनमें प्रदेश और जिले के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाए। साथ ही, जिला मुख्यालय स्थित सभी शासकीय भवनों में रात्रि में प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
Sidhi news:कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, उपखंड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, नोडल अधिकारी प्रवेश मिश्रा (जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग), जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
