Sidhi news:नशे से दूरी है जरूरी ,शा उ मा वि खड्डी में संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

July 26, 2025, 6:34 PM
One Min Read
4 Views
IMG 20250726 WA0001 News E 7 Live

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:ज्ञात हो की पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत शा उ मा वि खड्डी में पुलिस चौकी प्रभारी खड्डी नीरज साकेत की अगुवाई में नशे से दूरी है जरूरी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया,

Sidhi news:संस्था के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नशे से दूर रहकर समाज निर्माण की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया।

प्राचार्य ने कहा की नशा नाश की जड़ होता है इससे दूर रहकर हम मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते है तथा समाज की देश की सेवा कर सकते हैं।

Sidhi news:इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।उक्त संगोष्ठी कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षक नीरज द्विवेदी, जागृति सोनी, Hm राजकुमार साकेत, शिक्षक अशोक कुमार सिंह, बहादुर कोरी, राजकुमारी रजक, राजमणि विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version