Sidhi news:समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन की नियमित समीक्षा करें तथा प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर शिकायतों को निराकृत करायें। कोई भी शिकायत नॉन अटेण्डेड नहीं रहे और निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम रहे। उन्होंने कहा कि जून-25 की शिकायतों के निराकरण में सभी विभाग ए-ग्रेड के लिए प्रयास करेंगे। शिकायतकर्ता से संपर्क कर उनकी वैध समस्याओं का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं तथा भुगतान लंबित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में उदासीनता या लापरवाही बरतने वाले एल1 तथा एल2 अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Sidhi news:कलेक्टर ने वर्षा के दृष्टिगत जिले में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ आपदा राहत के लिए सभी संबंधित दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी से करेंगे। नगरीय क्षेत्रों में जहाँ भी जल भराव की स्थिति हो विशेष सफाई कर जल निकासी सुनिश्चित करें। सभी बसाहटों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सभी पुल-पुलियों की जांच कर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Sidhi news:बैठक में अपर कलेक्टर अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल प्रिया पाठक, मझौली आरपी त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा सहित सभी विभागोें के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.