Sidhi news:बेलोरो व ओमिनी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे वाहन छतिग्रस्त हो गया है। किंतु वाहन में बैठे लोगों को चोटे नहीं आई है। घटना बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे की है।
Sidhi news:बताया गया कि बेलोरो क्रमांक यूपी 70 सीआर 3097 सिंगरौली की तरफ से आ रही थी, सिटी कोतवाली अंतर्गत जोगीपुर बाईपास में ओमिनी वाहन क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 5869 से टक्कर हो गई, इस हादसे में जनहानि तो नहीं हुई, किंतु दोनो वाहन छतिग्रस्त हो गए हैं।