Sidhi news : छात्रा के साथ सरेराह मारपीट, मामला दर्ज, शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
संवाददाता अभिनय शुक्ला
Sidhi news : सीधी शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर एक बार फिर से एक युवती के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि इस बार सरे राह यानी बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने के बाद आसपास के लोगों ने उसे बचाना भी जरूरी नहीं समझा सभी लोग बस उसे देखते रह गए।
Sidhi news : दरअसल यह पूरा मामला सीधी शहर के कलेक्ट्रेट मार्ग में छात्रा के साथ सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता पूनम पिता हजारीलाल गुप्ता निवासी लकोड़ा थाना कमर्जी के अनुसार वह शासकीय कन्या महाविद्यालय की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। सोमवार दोपहर कॉलेज से छुट्टी होने के बाद करीब 1.30 बजे पैदल ही कलेक्ट्रेट की ओर आ रही थी तभी रास्ते में गांधी हाई स्कूल के पासलकोड़ा निवासी प्रदुम सिंह बघेल मिला और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट की।
मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूनम की सहेलियों व एकत्रित लोगों ने बीच बचाव किया तो प्रदुम जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। मारपीट से छात्रा के शरीर में चोटे आई, घटना के बाद छात्रा कोतवाली पहुंची, जहां से उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मंगलवार को पीड़िता परिजनों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जहां जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य किया जा रहा है। वही लड़की को बुलाकर मेडिकल के लिए भिजवा दिया गया है और उसकी जांच की जा रही है कि उसे शख्स ने आखिर उनके साथ मारपीट क्यों की है।