Sidhi news:सड़क से उड़ रही धूल से सड़क में बैठे छात्र
Sidhi news:रीवा-शहडोल मार्ग का निर्माण कार्य गाबर कंपनी द्वारा काफी मनमानी से करने के कारण यहां उड़ने वाली धूल की गुबार से स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीण जन काफी समय से त्रस्त थे। समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर की जन सुनवाई में भी आवेदन देकर गुहार लगाई गई। फिर भी कोई कार्यवाही न होने पर आज प्रज्ञा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों ने मुख्य सड़क पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों के 6 मुख्य सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने से रीवा-शहडोल मार्ग में भैंसरहा में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई।
Sidhi news:मौके पर पहुंची पिपरांव चौकी पुलिस द्वारा धरना दे रहे छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समझाइस दी गई। यह भी आश्वस्त किया गया कि उनकी मांग को ऊपर वरिष्ट अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। जिससे सड़क का निर्माण कार्य जहां आधा-अधूरा है उसका निर्माण जल्द हो जाए। पुलिस की समझाइस के बाद छात्र-छात्राओं का यह धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि गाबर कंपनी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य जल्द नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे चलकर उग्र भी हो सकता है। बताते चलें कि धूल के गुबार से भैंसरहा, अमिलई, भरतपुर के लोग काफी परेशान हैं। धूल से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से कई बार कार्यवाही की गुहार लगा चुके हैं। फिर भी प्रशासनिक लापरववाही के चलते सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पारहा है। तत्संबंध में धरना दे रहे लोगों का कहना था कि रीवा से शहडोल पहुंच मार्ग का काम ठेकेदार द्वारा लगभग एक वर्ष से कराया जा रहा है। लेकिन ग्राम अमिलई से भैंसरहा टोल प्लाजा तक लगभग 900 मीटर सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। जिससे वाहनों के आवागवन से रात-दिन मिट्टी-धूल उड़ती रहती है। जहां सड़क के दोनो ओर आबादी वाले मकान बने हुए हैं वहीं प्री-प्रायमरी से लेकर 12वीं तक प्रज्ञा हायर सेकेण्ड्री स्कूल भी संचालित है। सड़क के दोनो पटरी पर बने आबादी वाले मकानों में रहने वाले लोगों को रात-दिन लगातार उड़ती धूल से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।