---Advertisement---

Sidhi news: विद्यार्थियों ने जिले का बढ़ाया मानः डॉ. राजेश

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:शासकीय पं. दीन दयाल उपाध्याय उमावि रजड़िहा में 25वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉण राजेश मिश्र ने विद्यालय की क्षैक्षणिक व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों से विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो कि अत्यंत सराहनीय है। सांसद ने कहा कि विद्यालय के सर्वागिण विकास हेतु संसाधनो की कमी नही होने देंगे। साथ ही अन्य समस्याओं का जल्द ही निदान किया जायेगा। सांसद ने विद्यालय प्राचार्य को आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर अवगत कराने के लिये कहा तथा आश्वसन दिया कि मेरे मद एवं शासन स्तर पर मूल भूत जरूरतों की पूर्ति की जायेगी।

Sidhi news:अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी एवं सविंदाकार जीवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान लल्लू ने कहा कि विद्यालय के गुरूजनो के अथक प्रयासो के चलते विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में दक्ष एवं समाजिक जीवन में अनुशासित हैं।

Sidhi news:गुरूजनो के द्वारा विद्यार्थियों में संस्कार देकर एक बेहतर समाज निर्माण के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं। श्री सिंह के द्वारा विद्यार्थियों के पुरस्कार हेतु ग्यारह हजार रूपए नकद देने की घोषणा की।

डॉ. पीएल मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन के क्षैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यवस्था की सराहना करते हुए शासन स्तर पर हर संभव मदद करने का आश्वसन दिया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment