Sidhi news: उत्कृष्ट विद्यालय से राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों संस्थानों में चयनित छात्र पुरस्कृत

October 13, 2024, 6:42 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20241013 183937 News E 7 Live

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news: सीधी जिले के प्रतिष्ठित उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1 सीधी के छात्रों का प्रवेश परीक्षा 2024 के माध्यम से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रोहित साहू, प्रियांशु सिंह, प्रिंस साहू, बीएससी एवं आर्टस से ऑनर्स मे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रोशन लाल यादव, आदर्श मिश्रा, प्रवीण कुमार यादव, प्रेमलाल साहू, केशव सिंह, अरुण कोल, मनोज बैगा, कार्तिक मिश्रा का स्नातक में, सागर विश्वविद्यालय में शिवम जायसवाल, राहुल प्रजापति, दिवाकर गौतम, संदीप यादव, हिमांशु गुप्ता का प्रवेश परीक्षा में चयनित हुआ है। ये सभी छात्र स्नातक के लिए चयनित हुए हैं।

Sidhi news: इसके अलावा अन्य का राष्ट्रीय संस्थान में विद्यालय के छात्र चयनित हुए हैं। इन सभी चयनित छात्रों का उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एसएन त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक आरएन सतनामी एवं आमंत्रित अतिथि, चयनित छात्रों के मार्गदर्शक शोधकर्ता इंद्रलाल पटेल द्वारा छात्रों को शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया।

Sidhi news: सम्मानित सभी छात्र अत्यंत खुशी जाहिर की और सभी शिक्षकों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उत्कृष्ट विद्यालय को जिले का बीएचयू कहा है। अतिथि इंद्रलाल पटेल एवं टीम ने प्रार्थना सभा में प्रवेश प्रक्रिया पर चर्चा किया और अगले सत्र के लिए छात्रों का मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन किया। टीम में वीरेंद्र पटेल विकास द्विवेदी अमरदीप ने भी छात्रों का प्रोत्साहन किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक आरपी पाठक ने की।

Exit mobile version