Sidhi news:मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार ,कलेक्टर सीधी तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के निर्देशन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीधी साथ ही जिला परियोजना समन्वयक सीधी के मार्गदर्शन में ओलंपियाड द्वितीय चरण की ओएमआर आधारित परीक्षा का आयोजन दिनांक 22 जनवरी एवं 23 जनवरी 2025 को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी किया गया। परीक्षा में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय परीक्षा से चयनित कक्षा 2सरी से 8वीं तक के कुल 649 बच्चे सम्मिलित हुए।22 जनवरी को 302 बच्चे तथा 23 जनवरी को 347 इस प्रकार कुल 649 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया ।कुसमी विकास खण्ड की लक्ष्य अनुसार उपस्थित 100% रही। दूर-दूर से आए बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया ।अभिभावकों द्वारा भी अत्यंत उत्साह दिखाया गया ।बच्चों ,अभिभावकों एवं उपस्थित शिक्षकों को शासन के आदेशानुसार बैठाकर विधिवत गुणवत्ता युक्त भोजन कराया गया।बच्चों ने इस परीक्षा को एक प्रतियोगी परीक्षा के रूप में स्वीकार किया तथा आगे बढ़ने के लिए मार्ग समझ कर पूरे मनोयोग से परीक्षा में भाग लिया।परीक्षा के बाद सभी बच्चों को प्रमाण पत्र तथा शुभकामनाएं प्रदान की गई।ओलंपियाड परीक्षा में प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
परीक्षा में भोजन आदि की संपूर्ण व्यवस्था बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी द्वारा की गई।
Sidhi news:परीक्षा के उपरांत बीआरसीसी कुसमी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी द्वारा परीक्षा में शतप्रतिशत बच्चों को उपस्थिति कराने तथा अद्भुत सहयोग देने के लिए सभी जन शिक्षक ,सभी प्रधानाध्यापक ,सभी शिक्षक तथा कार्यालयीन सभी कर्मचारी उपस्थित थे।