---Advertisement---

Sidhi news:छात्रों को मिलेगी गुणवत्तायुक्त शिक्षाः विश्वामित्र

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:देवसर क्षेत्र में आदिवासी,अनुसूचित जाति एवं गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को सर्व सुविधायुक्त एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। छात्रावास निर्माण से अनुसूचित जन जाति वर्ग के बच्चों को शहरों एवं उच्च शैक्षणिक संस्थानों की तरह सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने 50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास भवन लागत 4.37 करोड़ रुपए के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत देवसर में 50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास के नवनिर्मित भवन का पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा फीता काट कर लोकार्पण किया गया।

Sidhi news:तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं मंचाशीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गुणवत्ता युक्त एवं समय सीमा में सीनियर छात्रावास भवन निर्माण कार्य के लिए आदिवासी विभाग एवं कार्य एजेंसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों को शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण ढंग से मिलें। मुख्यातिथि ने छात्रावास को 100 सीटर एवं उत्कृष्ट छात्रावास की स्वीकृति हेतु पहल करने की बात कही। क्षेत्रीय विधायक ने आगे कहा कि देवसर अंचल में सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वस्थ एवं आवश्यक अधोसंरचनात्मक विकास की उपलब्धता हेतु निरंतर प्रयास जारी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप चढ़ार कार्यपालन यंत्री पीआईयू संजीव तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत देवसर, नागेश्वर पनिका तहसीलदार देवसर, लाला सिंह प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय देवसर, कमलेंद्र द्विवेदी प्राचार्य कन्या विद्यालय, शिवराम गुप्ता प्राचार्य मॉडल विद्यालय देवसर, सुखदेव सिंह बीईओ, केआर सिंह अधीक्षक, शतीस श्रीवास्तव एसडीओ पीआईयू, इंद्रदेव गुप्ता संविदाकार, शिवशंकर बैस सरपंच ओड़गड़ी, प्रशांत शुक्ला, अधीक्षक गण, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं, गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment