Sidhi news:हिन्दी एवं बघेली भाषा की ऑडिओ व बैनर पोस्टर के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
“हमेशा सतर्क व जागरूक रहना और अपनी निजी जानकारी अनजान से शेयर ना करना, साइबर फ्रॉड से बचने का है मूल मंत्र“! *पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा।।*
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने तथा इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सायबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमे हिन्दी एवं बघेली भाषा में ऑडिओ क्लिप तथा बैनर पोस्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, एटीएम और ओटीपी के माध्यम से किए जाने वाले फ्रॉड, फर्जी लिंक फ्रॉड, ओएलएक्स/ मार्केट ऐप वाले फ्रॉड, सेक्सटॉरसन फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप फ्रॉड आदि के साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित साइबर फिशिंग बुलीइंग आदि से बचने की जानकारी दी जावेगी। साथ ही अगर अपके साथ किसी प्रकार का सायबर अपराध घटित होता है तो तत्काल सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करावे।
Sidhi news:सीधी पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत लगातार, स्कूल/कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे साथ ही सभी थानों एवं सार्वजनक स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाये जा रहे है।