Sidhi news:शिवसेना युवा इकाई की बैठक शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने वीथिका भवन में लेते हुए सैकड़ो युवाओं की सदस्यता समारोह रखकर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील के नेतृत्व जिला महामंत्री का कार्यभार शिवसेना जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह के हाथों सूरज पटेल को सोपा गया सूरत पटेल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में जन्मे बचपन से सिहावल ब्लॉक में निवासरत है सूरज ने शपथ लेते हुए सच्ची निष्ठा ईमानदारी से संगठन की मजबूती हेतु कार्य करने की बात कही
Sidhi news:इस बीच प्रमुख रूप से संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा , संभाग संयोजक संतकुमार केवट, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्नायुवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा,विवेक सिंह, रोहित सिंह, गौरव परिहार,शिवम केवट अनुराग सिंह अमन जयसवाल, आदर्श सिंह, रवि सिंह राहुल साकेत ,अर्जुन केवट, रोशन यादव, अनुपात विश्वकर्मा ,गंगा केवट ,नीरज साकेत, महेंद्र साकेत, प्रमोद कोरी, रविशंकर यादव ,अमन साकेत ,शिवदास साकेत सहित सैकड़ो युवाओं रहे मौजूद