Sidhi news:जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना जमोड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने सोन नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए एक टाटा 407 वाहन और एक मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
*मुखबिर की सूचना पर रात 2 बजे दी दबिश*
Sidhi news:थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डेम्हा स्थित सोन नदी घाट से कुछ व्यक्तियों द्वारा टाटा 407 वाहन के माध्यम से बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित की और मौके पर दबिश दी।
*पुलिस को देख वाहन छोड़कर भागे रेत माफिया*
ग्राम डेम्हा हरिजन बस्ती के समीप सोन नदी घाट पर पुलिस ने ड्रैगन टॉर्च की रोशनी में देखा कि टाटा 407 क्रमांक MP 53 GA 2462 में अवैध बालू लोड की जा चुकी थी। पुलिस टीम को देखते ही आरोपीगण ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देख वे वाहन को बीच रास्ते में ही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए।
*जप्त मशरूका एवं दर्ज अपराध*
Sidhi news:टाटा 407 (MP 53 GA 2462): आधी बॉडी बालू लोड, कीमत करीब 01 लाख रुपये. मोटरसाइकिल कीमत करीब 50,000 रुपये।भागे हुए आरोपियों (वाहन चालक, वाहन स्वामी एवं मोहित सिंह उर्फ कल्लू) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 317(5), 3(5), खान एवं खनिज अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, भारतीय वन अधिनियम एवं एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*कार्यवाही में मुख्य भूमिका*
Sidhi news:उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि वीरभान, प्र.आर. 326 गुरु प्रसन्न सिंह, प्र.आर. (चालक) अशोक, आरक्षक के.पी. सिंह और आरक्षक सतीश की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।
