Sidhi news:प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित औसत अच्छी गुणवत्ता वाले धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल है। इस वर्ष धान उपार्जन कार्य 01 दिसम्बर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक जिले में संचालित किया जाएगा।
Sidhi news : आज दिनांक 18.12.2025 को डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी, तहसीलदार तहसील सीधी ने उपार्जन केन्द्र चौफाल केन्द्र क्रमांक 2 (पटेहरा) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसान भैयालाल सिंह, ओम सिंह, प्रशांत कुमार जायसवाल सहित अन्य किसानों से खरीदी की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। किसानों ने बताया कि उपार्जन केन्द्र प्रभारी नियमानुसार निर्धारित तौल और गुणवत्ता में धान खरीद कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र प्रभारी को “रेडी टू ट्रांसपोर्ट” मात्रा बढ़ाने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और खरीदे गए धान का उचित स्टैकिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात पंचनामा भी तैयार किया गया। जिले में कुल 52,925.09 मेट्रिक टन धान जिले के 49 उपार्जन केन्द्रों द्वारा खरीदी जा चुकी है। परिवहन मात्रा कम होने के कारण जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं परिवहनकर्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, उपायुक्त सहकारिता विभाग, म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पाेरेशन और सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों द्वारा जिले के उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डिप्टी कलेक्टर प्रियल सिंह ने चौफाल केन्द्र क्रमांक 2 (पटेहरा) का निरीक्षण किया। तहसीलदार सिहावल ने सहजी, तहसीलदार चुरहट ने कमर्जी, जेएसओ राजेश कुमार सिंह ने कमर्जी, शाखा प्रबंधक सेमरिया ने धनहा और शाखा प्रबंधक मड़वास ने मड़वास उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया।
Sidhi news:निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता, तौल, स्टैकिंग और परिवहन के समुचित प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया और सभी केन्द्रों को नियमित एवं पारदर्शी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
