---Advertisement---

Sidhi news:जिले के उपार्जन केंद्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार जिले के सभी 42 उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण राजस्व विभाग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक, वेयरहाउसिंग के प्रबंधक के द्वारा किया जा रहा है।

Sidhi news:मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित धान का सुरक्षित भंडारण एवं शीघ्रता से परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा सभी उपार्जन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।

ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की बढ़ने लगी मांग

Sidhi news:सीधी ठंडक बढ़ते ही गर्म कपड़ों की मांग भी तेजी के साथ बढ़ने लगी है। बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री का काम बढ़ने से व्यवसायियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऊनी कपड़ों की मांग भी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा रजाई एवं गद्दों की भराई का कार्य शुरू हो गया है।

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment