Sidhi news:स्वदेशी की अवधारणा को जन जन तक पहुंचाए – सांसद डॉ राजेश मिश्रा
Sidhi news:सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम की अध्यक्षता में शासकीय महाविद्यालय मड़वास में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वदेशी जागरण रैली का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक धौहनी द्वारा विधायक निधि से प्रदत्त शासकीय महाविद्यालय के कक्षों का मरम्मतीकरण पश्चात कक्षों का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय प्रताप सिंह, के.के. मिश्रा, पवन मिश्रा (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति मझौली) सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Sidhi news:कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया और महाविद्यालय की आवश्यकताओं एवं मांगपत्र के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने “स्वदेशी जागरण सप्ताह” के अंतर्गत स्वदेशी की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। सांसद महोदय ने महाविद्यालय के अन्य कक्षों के जीर्णोद्धार तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के निराकरण की भी बात कही।
Sidhi news:विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने की बात कही। उन्होंने कुछ समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु जनपद पंचायत सीईओ मझौली, आर.ई.एस. और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पिछले वर्ष की भारतीय ज्ञान परंपरा प्रतियोगिताओं में संभाग स्तरीय भाग लेने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। साथ ही इस वर्ष शतरंज और बैडमिंटन खेल विधा की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
Sidhi news:कार्यक्रम के अंत में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने श्री शिवदत्त उरमलिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर ‘स्वदेशी जागरण रैली’ को रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वदेशी जागरण सप्ताह के संयोजक डॉ. दीपक अग्निहोत्री, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रामधारी जायसवाल, डॉ. सौरभी गुप्ता, डॉ. निशा सिंह, प्रो. बाबा हरिनद, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. अमिता खरे, डॉ. राजेश पटेल, प्रो. प्रवीण कुमार सहित छात्र-छात्राएं और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की डॉ. आकांक्षा मिश्रा ने किया।