---Advertisement---

Sidhi news:T17 ने रोका पर्यटकों का रास्ता,वीडियो हुआ वायरल

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इन दिनों बाघों का जलवा है। जहां पर्यटक दूर से इस क्षेत्र में उन्हें देखने के लिए आते हैं। ऐसे में आज रविवार के दिन सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो दो दिन पहले का बताया गया है। जहां पर्यटक अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे तभी इस समय बाघ टी17 आ जाता है और वह उनका रास्ता रोक लेता है।

बीच सड़क पर चल रहा था टी17

Sidhi news:वायरल वीडियो के बारे में जब इसकी जानकारी ली गई तब यह बताया गया है कि बीच सड़क पर बाघ टी17 चल रहा था जहां पर्यटक उसके आगे और पीछे थे। जहां बाघ अपनी मदमस्त चाल से धीरे-धीरे चल रहा था। हालांकि यह वीडियो 9 सेकंड का है लेकिन 9 सेकंड में ही वह मनमोहक तस्वीर सामने लेकर आया है। इसके अलावा बाघ अपनी आवाज से दहाड़ भी रहा था जिसकी वजह से पर्यटक भी डर रहे थे लेकिन फिर भी उन्होंने उसका वीडियो और फोटो खींचा और सोशल मीडिया में इसे वायरल कर दिया जो तेजी से अब वायरल हो रहा है।

Sidhi news:बाघ t17 के बारे में सीसीएफ अमित दुबे ने बताया कि यह बाग काफी दिनों से जंगल के बीचो-बीच रह रहा था जो अभी लोगों को दिखाई दिया है। हालांकि इसका वीडियो कम वायरल होता है पर यह बेहद ही शानदार पल था जो पर्यटकों ने अपना फीडबैक दिया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment