Sidhi news:सीधी जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजरही में पदस्थ शिक्षक ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर बिछिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का आरोपी अंजनी साकेत पिता रामकलेश साकेत 24 वर्ष निवासी झलवार थाना सेमरिया के साथ प्रेम प्रसंग था।
Sidhi news:गजरही स्कूल में पदस्थ शिक्षक अंजनी साकेत युवती के घर आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद वह लगातार युवती को शादी का आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में मुकर गया। सोमवार को पीड़िता ने बिछिया थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जहां थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
No Comment! Be the first one.