Sidhi news:सीधी। कलेक्ट्रेट कैंपस के पास संचालित विदेशी हवाई झूले मनोरंजन मेले का तहसीलदार गोपद बनास जाह्नवी शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। मेला संचालक बिना अनुमति और फिटनेस प्रमाणपत्र के 150 फीट ऊंचे प्रतिबंधित चकरी झूले समेत अन्य बड़े झूले चला रहा था। प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करते हुए सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, और आगजनी सुरक्षा के लिए कहीं भी फायर सिलेंडर उपलब्ध नहीं थे।
Sidhi news:मेले में प्रवेश के लिए अवैध रूप से 10 रुपए का टिकट वसूला जा रहा था, जबकि पूर्व में सम्राट चौराहा स्थित ग्राउंड में निःशुल्क प्रवेश था। यह मेला प्रबंधक सफीक बख्श पिछले चार महीनों से सम्राट चौराहा ग्राउंड में रेवांचल मेला संचालित कर रहा था, जिसमें दुकानों से प्रतिदिन 700 से 900 रुपए किराया वसूला जाता था। बावजूद इसके, किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं दिया गया, जिससे टैक्स चोरी का संदेह बना हुआ है।
अनुमति में अनियमितता और हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
Sidhi news:नगर पालिका ने 31 दिसंबर 2024 तक की एनओसी दी थी, जबकि एसडीएम ने 31 जनवरी 2025 तक की अनुमति दे दी, जिससे एक महीने के अतिरिक्त राजस्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सम्राट चौराहा स्थित ग्राउंड में मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया और भविष्य में टेंडर प्रक्रिया से ही अनुमति देने के आदेश दिए।
Sidhi news:यह मामला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है, जहां बिना अनुमति और सुरक्षा उपायों के मेले का संचालन किया जा रहा था, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में थी।