Sidhi news:सीधी जिले के ग्राम चौपाल स्थित शासकीय आदिवासी बालक आश्रम शाला मे आज गुरुवार के दिन सीधी जिले की तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी ने पहुंचकर बच्चों को स्वेटर और ड्राइंग बॉक्स वितरण किए हैं।
Sidhi news:ठंड का समय जैसे-जैसे आ रहा है वैसे-वैसे ही अब आदिवासी छात्रावासों में इसकी जरूरत समझी जाने लगी है जहां आज स्वेटर का वितरण किया गया साथी साथ पढ़ने वाली सामग्री को भी वितरित किया गया है ताकि आश्रम में रहने वाले आदिवासी छात्र इस भीषण ठंडी में ठंड से बच सकें।
Sidhi news:मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार आदिवासी क्षेत्रों में शासन के द्वारा छात्रावास में खाने पीने से लेकर उनके नाश्ता और सोने तक की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा पढ़ने की सामग्री ठंड के कपड़े सहित इत्यादि भी सरकार ही व्यवस्था करती है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और वह है सही तरीके से और बी रोक टोक अपनी पढ़ाई को जारी रख सके और समाज में एक अपनी एक अलग साख बनाएं इसके लिए सरकार हर संभव मदद करती है।
Sidhi news:वही आश्रम शाला चौपाल के बच्चों तथा शिक्षकों ने तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी का शानदार स्वागत किया है एवं उनके इस कार्य की सराहना की है। साथ ही तहसीलदार ने सभी बच्चों से जानकारी मिली है एवं उनके पठन पाठन और खान-पान से संबंधित सभी चीज पूछी हैं।