Sidhi news:देवरी छादा में बाइकों की भयानक टक्कर: युवक गंभीर घायल, आरोपी मौके से फरार

May 29, 2025, 7:17 PM
One Min Read
5 Views
IMG 20250529 WA0014 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के देवरी छादा इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

Sidhi news:घटना उस समय हुई जब ग्राम दियाडोल निवासी 28 वर्षीय विकास पनिका अपनी नानी के घर मड़वास जा रहा था। रास्ते में देवरी छादा के पास सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल से उसकी सीधी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि विकास सड़क पर गिर पड़ा और उसे सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया।

Sidhi news:चिकित्सकों के अनुसार, विकास की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। सिर में गहरी चोट और छाती में गंभीर घाव के चलते उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। अस्पताल में चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने पहुंचकर घायल से प्रारंभिक पूछताछ की और मामले की जानकारी जुटाई।

Sidhi news:हैरत की बात यह रही कि हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार न केवल मौके से भाग निकला, बल्कि अपना वाहन भी साथ ले गया। यह कृत्य कानून और मानवता दोनों के खिलाफ माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Exit mobile version