Sidhi news:जिला बदर के आरोपी ने बच्चों के स्कूल में की थी चोरी

October 1, 2024, 3:26 PM
One Min Read
8 Views
IMG 20241001 WA0028 News E 7 Live

Sidhi news : स्कूल का कंप्यूटर सिस्टम चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जिला बदर का था आरोपी

संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)

Sidhi news :  सीधी जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी, ऐसे में सीएम राईज विद्यालय में कंप्यूटर सिस्टम की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जहां उनके कब्जे से कंप्यूटर सिस्टम भी बरामद किया है। जहां से पुलिस ने उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश आज मंगलवार के दिन किया है।

 

कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है की सीएम राइज स्कूल में कंप्यूटर सिस्टम की चोरी कुछ लोगों के द्वारा की गई थी जहां थाने में चोरी की fir दर्ज कर ली गई। इसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत की और ग्राम भगवार से जिला बदर के आरोपी मणि शंकर सेन तथा उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से कंप्यूटर सिस्टम भी बरामद कर लिया है।

मणि शंकर सेन पहले ही जिला बदर का आरोपी है जिसे 23 अक्टूबर तक के लिए जिला कलेक्टर सीधी ने जिला बदर किया था। लेकिन वह गांव में ही चोरी छुपे रहता था और चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था। जहां आज पुलिस को सफलता हाथ लगी है और आरोपी को पड़कर न्यायालय में मंगलवार के दिन पेश किया गया है।

Exit mobile version