---Advertisement---

Sidhi news:कर्तव्य पर बलिदान हुए वीर पुलिस अधिकारी को मिली शहीद की उपाधि, मुख्यमंत्री ने परिजनों को सौंपा ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मऊगंज जिले में पदस्थ सतना निवासी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर स्व. रामचरण गौतम ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त की। उनकी शहादत को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान किया और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा देवी एवं परिजनों को मुख्यमंत्री निवास, भोपाल आमंत्रित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sidhi news:इस मौके पर SBI बैंक के पुलिस सैलरी पैकेज के तहत ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि का चेक उनके परिवार को सौंपा गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा, SBI के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) श्री चंद्रशेखर शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्व. रामचरण गौतम की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता और सम्मान योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

Sidhi news:स्व. रामचरण गौतम का यह सर्वोच्च बलिदान पुलिस विभाग के साहस, समर्पण और निष्ठा की मिसाल बना रहेगा। राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन देने का आश्वासन दिया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment