Sidhi news:सीधी के बड़ौरा शिव मंदिर का पुल टूटा,आस्था के मार्ग पर संकट, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
Sidhi news : सीधी जिला मध्यप्रदेश का वह इलाका है जहां आस्था और संस्कृति एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। जिले के बड़ौरा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर को भोलेनाथ के भक्तों का धाम माना जाता है। सालभर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। लेकिन इस बार मंदिर पहुंचने का मुख्य साधन बना पुल भक्तों की आस्था पर भारी पड़ रहा है।
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गोपद नदी में उफान आया और कई बार पानी पुल के ऊपर से बह निकला। लगभग 20 साल पहले बना यह पुल अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बीच सड़क में बड़ा गड्ढा बन चुका है, जिसमें से लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं। स्थानीय निवासी रविकांत सिंह का कहना है कि पुल किसी भी समय पूरी तरह टूट सकता है और इससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। गड्ढे का आकार लगातार बढ़ रहा है और पानी अब भी पुल पर हल्का-हल्का बह रहा है।
Sidhi news : गौरतलब है कि इस पुल का पिछले कई वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया। नतीजतन यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि यही ऐसा धार्मिक स्थल है जहां साल के हर दिन भक्त भोलेनाथ का दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पुल से आवागमन बंद होने से भक्तों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो रही है।
इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया है। गोपद बनास एसडीएम राकेश शुक्ला ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही इस पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। साथ ही नए पुल के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्द ही इस पर मरम्मत या नवीनीकरण कार्य शुरू कराया जाएगा।
अब देखने वाली बात है की इस पर प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।