sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत मझौली में सीईओ को लेकर अब भी विवाद की स्थितियां ज्यादा देखने को मिल रही है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: आरोप- प्रत्यारोप एक दूसरे द्वारा लगाई जा रही है। ऐसे में विभाग के वरिष्ट अधिकारियों द्वारा जब तक पहल नहीं की जाएगी तब तक यह स्थिति बनी रहेगी। इसमें कौन दोषी हैं जांच के लिए टीम गठित की जाए तभी सच्चाई सामने आएगी।
Sidhi news: इस मामले में सीईओ मझौली के खिलाफ एक नया मामला आया जिसमें कि पत्र क्रमांक 590 दिनांक 23 सितंबर 2024 को शिकायत सतर्कता ईओडब्ल्यू एवं लोकायुक्त विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा कलेक्टर सीधी को पत्र जारी किया गया कि एसएन द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं स्वेच्छाचारिता कार्य करने के संबंध तथा न्यायालय के याचिका क्रमांक डब्ल्यूपी4759/2019 पंजीयन दिनांक 5 मार्च 2019 व आदेश दिनांक 8 मार्च 2019 में पालन न होने के संबंध में बिंदुवार शिकायतें हुई थी।
Sidhi news: अतः 15 दिवस के अंदर जांचप्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। इसमें भी कलेक्टर द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं अब यह भी जानकारी मिली है कि उनका स्थानांतरण होने के बाद स्थानीय भाजपा के कुछ नेताओं से लेटरपैड में सहमति जताते हुए की वह एक ईमानदार सीईओ हैं इन सबका व्यौरा अपने वरिष्ट अधिकारियों को देने सहित हाईकोर्ट में स्टे लेने की तैयारी में है। हालाकि विंध्यभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन सूत्रों से जानकारी के अनुसार अपुष्ट समाचार मिली है। ऐसे में अब विवाद एवं एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार देखने को मिल रहा है।
No Comment! Be the first one.