Sidhi news:जैसे-जैसे बरसातहो रही थी वैसे-वैसे घटिया निर्माण कार्यों की पोल खुलने लगी थी जिसमें लाखों रुपए की पुल पुलिया पहली बरसात में ही जमीदोज हो गए थे जिनका 4 माह बाद भी मरम्मत नहीं होने से लोग आवागमन के लिए परेशान हो रहे हैं।
Sidhi news: कुछ इसी तरह का मामला जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत जोबा का सुर्खियों में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबा के बड़वाही देवरी मार्ग में पिछले वर्ष पुलिया निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि जारी की गई थी लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करा कर पूरी राशि आहरित कर ली गई थी जो बरसात की शुरुआत में ही यह पुलिया बह गई थी जिसे समाचार पत्रों में प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था तब जिम्मेवारों द्वारा मिट्टी डालकर उसे छिपाने का प्रयास किया गया था।
Sidhi news:गनीमत यह रही कि पिछले वर्ष कम वर्षा के कारण पुलिया ज्यादा प्रभावित नहीं हुई लेकिन इस वर्ष पहली बरसात हुई और पुलिया का ढांचा मात्रा खड़ा रहा बाकी पूरा पटाव बह गया जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों एवं छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की माने तो उक्त सड़क से देवरी होते हुए दियाडोल, मझौली का रास्ता है वही रास्ता जोड़ते हुए जोबा व बड़वाही निकल जाता में पुलिया ध्वस्त होने से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। ताज्जुब तब होता है जब पूरी बरसात बीत जाने के बादभी अभी तक उस पुलिया का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। अब देखना है कि ऐसे घटिया निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
इनका कहना मेरे द्वारा पुलिया मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत जोबा के सचिव को निर्देश दिया गया है लेकिन उसमें अमल नहीं किया गया। अब उपयंत्री से उसका निरीक्षण करा कर व्यवस्था कराई जाएगी।
सरिता सिंह मझोली