Sidhi news:सीधी में विश्वविद्यालय स्थापना की गूंज तेज़, छात्र-छात्राओं का विथीका भवन में आंदोलन
शिक्षा के अधिकार को लेकर उठाई बड़ी मांग
सीधी। जिले में लंबे समय से विश्वविद्यालय स्थापना की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं का आक्रोश एक बार फिर देखने को मिला। मंगलवार को सैकड़ों युवाओं ने विथीका भवन के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि बीते चार सालों से वे इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन और पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन नेताओं और अधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी तक उनकी मांग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Sidhi news:- छात्र नेता इंद्रलाल पटेल ने कहा कि सीधी एक बड़ा जिला है, लेकिन यहां विश्वविद्यालय न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिले के विद्यार्थी स्नातक तक की पढ़ाई तो कर पाते हैं, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए उन्हें रीवा, जबलपुर, इलाहाबाद या अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता है। महंगे खर्च और आने-जाने की समस्याओं के चलते गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है और उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह भी बताया कि सीधी में कई महाविद्यालय केवल एक ही संकाय तक सीमित हैं। न तो यहां परास्नातक स्तर की पढ़ाई उपलब्ध है और न ही मेडिकल, लॉ या तकनीकी शिक्षा संस्थान हैं। यही कारण है कि जिले के युवाओं को मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है।
Sidhi news:- ज्योति पटेल ने कहा कि गरीब तबके के कई छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों में नहीं जा पाते, जिससे उनकी शिक्षा बीच में ही रुक जाती है। “हम चाहते हैं कि सीधी में जल्द से जल्द विश्वविद्यालय स्थापित हो ताकि यहां के युवाओं को अपने ही जिले में उच्च शिक्षा का अवसर मिल सके।”
करीब पांच घंटे तक छात्रों ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना जारी रखा और प्रशासन से मांग की कि कलेक्टर आकर उनकी बात सुने और ज्ञापन ग्रहण करें। आंदोलन में मुख्य रूप से इंद्रलाल पटेल, ज्योति पटेल, अंकुर सिंह, विजय पटेल, मुस्कान द्विवेदी, राहुल यादव, आरती तिवारी, शिवानी रावत और रोशनी पटेल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
No Comment! Be the first one.