Sidhi news:रोमांचक रहा अनिल कप का अन्तिम लीग मैच,शहडोल ने रायपुर को एक विकेट से हराया
आई टी आई प्राचार्य की उपस्थिती मे खेला गया मैच
संजय सिंह मझौली
Sidhi news:शहीद अनिल सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच 22 जनवरी को रोमांचक मुकाबला शहडोल और रायपुर के बीच खेला गया।छठवें व अन्तिम लीग मैच में मुख्य अतिथि सुश्री अल्का शुक्ला प्राचार्य आई टी आई रहीं।
वहीं अध्यक्षता बी एल सिंह एआम प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय मझौली व विशिष्ट अतिथि के रूप में औसलेंद्र जायसवाल,रेनू सिंह,रागनी तिवारी,कोमल पाण्डेय,संदीप शर्मा,राजकिशोर तिवारी,मनीष सोनी,ज्ञानेन्द्र सिंह,अभिमन्यु मिश्रा,अभिलाष तिवारी,अमित मिश्र रहे।वहीं दर्शक दीर्घा में प्रमुख रूप से व्यंकट रमण सिंह,नागेंद्र सिंह (कन्हाई), अजय सिंह छोटू,अमित तिवारी,विनोद सिंह,प्रदीप सिंह,चन्द्रदेव चतुर्वेदी,अजय तोमर,अरुण सिंह,अतुल सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।एवं अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।टॉस शहडोल के कप्तान ने जीता व रायपुर को बल्लेवाजी करने के लिए आमन्त्रण दिया।
पहले बल्लेवाजी करते हुए रायपुर की टीम ने निर्धारित ओव्हर में अपने सभी विकट खोकर 98 रनों का स्कोर खड़ा किया। रायपुर की तरफ से नागेन्द्र ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली वहीं विक्की ने 18 रन बनाये। शहडोल की तरफ से बॉलिंग में राजाराम व साहिल ने 3-3 व श्यामू,अंकित एवं मनीष को 1-1 विकेट मिला व एक बल्लेवाज रन आउट हुआ।
Sidhi news:बाद में 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल की टीम 10 ओवर में 100 रन बनाकर 1 विकेट से जीत हासिल की।शहडोल की तरफ से बैटिंग में सबसे ज्यादा बादशाह ने 23 रन व श्यामू ने 22 रनों का योगदान दिया।रायपुर की तरफ से सुभम सेन ने 7 व प्रिंस ने 2 विकेट लिए।मैच मे रायपुर के खिलाड़ी सुभम सेन को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया जिन्होंने 6 रनों की पारी के साथ चार ओवर में 19 रन देकर सात विकेट चटकाए।
एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर,सुधीर सिंह रहे वहीं रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता रहे।स्कोरर टीम में कार्तिकेय सिंह ऑनलाइन स्कोरर,अर्जुन सिंह व शिवराज रावत मेंन स्कोरर रहे।कमेंटेटर व उद्घोषक देवेंद्र सिंह के साथ शैलेंद्र सिंह व युवराज सिंह रहे।कल का पहला सेमीफाइनल मैच धनपुरी व उमरिया के बीच खेला जायेगा।
