---Advertisement---

Sidhi news:मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करने आई युवती हुई विक्षिप्त

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मामले की विवेचना में जुटी कोतवाली थाना पुलिस

Sidhi news:गांव से शहर में कॉलेज की पढ़ाई करने आ रही छात्रा को मार्केटिंग कंपनी ने नौकरी का झांसा देकर काम में रखा गया। छात्रा के कंपनी में रहते हुए काम शुरू करने के तीन-चारदिन बाद ही उसकी मानसिक हालत खराब हो गई। इसके बाद कंपनी के नुमाइंदों द्वारा छात्रा के परिजनों को मोबाइल काल के जरिए सूचना देकर बुलाया गया और उसे घर भेज दिया गया। घर में जब छात्रा की हालत में कोई सुधार नहीं आया तब परिजनों द्वारा सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की लिखित आवेदन दिया गया और छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली थाना में की गई लिखित र्ट में कहा गया है कि पीड़िता छात्रा पुलिस चौकी मड़वास क्षेत्र की है। वह सीधी के एक निजी कॉलेज में बीएमएलटी में अध्ययनरत थी। गांव से कॉलेज अपनी साथी छात्रा के साथ बस से ही आती- जाती थी। इसी दौरान इनका संपर्क शहर के पड़निया इलाके में संचालित मार्केटिंग कंपनी के इम्प्लाई महिला से हुआ। उसके द्वारा दोनो छात्राओं को प्रलोभन दिया गया कि वह उनकी कंपनी में जॉब करें। उन्हें हर महीने 12 हजार रुपए एवं रहना खाना फ्री दिया जाएगा। 8 दिन की ट्रेनिंग दी जावेगी। इसके बाद महिला इम्प्लाई द्वारा फोन पर कई बार छत्राओं के परिजनों से भी बात की गई और जोर दिया गया कि जाब के लिए उनकी कंपनी में भेज दीजिए। जिसके बाद छात्रा और उसकी साथी छात्रा दोनो ने सीधी आकर उक्त कंपनी में ज्वाइन कर लिया। कंपनी में ज्वाइन करते ही पीड़िता छात्रा की साथी छात्रा अगले ही दिन काम छोड़कर घर चली गई।

Sidhi news:वहीं पीड़िता छात्रा कंपनी में ही मौजूद थी लेकिन उसको घर में बहुत कम बात करने दिया जाता था। बाद में मोबाइल भी छीन लिया गया। इसी दौरान 27 नवंबर को कंपनी से परिजनों के पास फोन गया कि आपकी बेटी की तबियत बहुत ज्यादा खराब है। आप लोग यहां आकर इसको ले जाइए तब पीड़िता की मां और चाचा सीधी आए और कंपनी बालों से फोन पर बात करके इनके पते पर पहुंचे। जब उनके द्वारा अपनी बेटी को देखा गया तो उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी। पीड़िता ने अपने परिजनों सेकहा कि आप लोग यहां क्यों आ गए हैं। यहां जो भी एक बार आ जाता है उसे जाने नहीं दिया जाता। इसके बाद कंपनी के दो कर्मचारी जो वहां मौजूद थे उनके द्वारा कहा गया कि अपनी बच्ची को घर ले जाइये इसको पता नहीं क्या हो गया है। हम एक झाड़-फूंक करने वाले को भी बुलाए थे फिर भी यह ठीक नहीं हुई।

परिजनों ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप

Sidhi news:पीड़िता छात्रा के मामा द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाया गया कि मार्केटिंग कंपनी में उसकी भांजी को प्रलोभन देकर रखा गया था। तीन-चार दिन। के अंदर ही उसकी मानसिक हालत काफी खराब हो गई। परिवार के लोगों को शक है कि उसका चार से पांच लोगों द्वारा शारीरिक शोषण किया गया है। जिसके चलते उसकी मानसिक हालत काफी खराब हो गई है। इसके अलावा इनके द्वारा पीड़िता को कुछ ऐसी सामग्री भी खाने को दी गई है जिसके चलते उसकी मानसिक हालत खराब हो गई। इस मामले में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में गंभीरता के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिससे परिवार के लोगों को इंसाफ मिल सके और दोषियों को सजा मिल सके। उक्त कंपनी द्वारा काफी संदिग्ध हालत में अपना काम-काज किया जा रहा है। इनकी मंशा बाहर से कुछ और नजर आती है वहीं अंदर से कुछ और भी है। ऐसे लोगों के चंगुल में अन्य लोग न फंसे इसको लेकर भी प्रशासन को समुचित कार्यवाही करनी चाहिए।

इनका कहना है

Sidhi news:पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है। जिसमें शारीरिक शोषण एवं दुष्कर्म के कोई साक्ष्य नहीं हैं। वहीं विवेचना के दौरान भी यह मालूम पड़ा है कि जहां वह रहती थी युवक एवं युवतियों के लिए अलग रूम हैं। सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज में भी ऐसी

कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अभिषेक उपाध्याय टीआई कोतवाली

Sidhi news:पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की जानकारी नहीं आई है। यहअवश्य है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह कुछ बता पाने में भी सक्षम नहीं है। उसको कुछ नशीला पदार्थ दिया गया है। यह भी एक कारण हो सकता है।

डॉ. दीपारानी इसरानी, सिविल सर्जन

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment