Sidhi news:बहरी पुलिस के द्वारा लापता नाबालिग किशोरी को प्रयागराज (उ.प्र.) से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सौंपा गया

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Updated on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा 

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में थाना बहरी पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए लापता नाबालिग किशोरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 घटना का संक्षिप्त विवरण

Sidhi news: दिनांक 23.06.2025 को फरियादिया फूलकली साकेत पति श्यामलाल साकेत उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम धूतपुरा, थाना बहरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। इस सूचना पर थाना बहरी में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान थाना बहरी पुलिस द्वारा तकनीकी की सहायता से सतत निगरानी, पतारसी एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर किशोरी की लोकेशन प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में चिन्हित की गई। तत्पश्चात पुलिस टीम ने प्रयागराज पहुंचकर अपहृता को दस्तयाब कर वापस लाकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।

Sidhi news:टीम की सराहनीय भूमिका:* इस सफल कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा: निरीक्षक राजेश पाण्डेय – थाना प्रभारी बहरी, सहायक उपनिरीक्षक जय नारायण श्रीवास्तव, आरक्षक नन्दलाल यादव, महिला आरक्षक प्रियंका बेलदार, सायबर सेल से आरक्षक प्रदीप मिश्रा

Sidhi news:थाना बहरी पुलिस की यह त्वरित एवं सटीक कार्यवाही सराहनीय है, जिससे एक मासूम को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुँचाया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Leave a Comment