Sidhi news:कुसमी स्कूल में गूंजा नारा ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’:

July 28, 2025, 11:39 PM
2 Mins Read
15 Views
20250728 233512 News E 7 Live

Sidhi news : “कुसमी स्कूल में गूंजा नारा – ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’: रंगोली, पोस्टर और संकल्प के साथ छात्र-छात्राओं ने दिया समाज को संदेश”

सीधी, कुसमी | ब्यूरो चीफ – रजनीश मौर्य

Sidhi news : 28 जुलाई, सोमवार को सीधी जिले के आदिवासी अंचल में स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में एक प्रेरणादायक नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाना और युवाओं को इससे दूर रखने के लिए जागरूक करना था। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी कुसमी कप्तान सिंह बघेल ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्होंने समाज को नशा के दुष्परिणामों के प्रति सजग रहने का सशक्त संदेश दिया। “नशा नहीं शिक्षा चुनो”, “स्वस्थ जीवन ही सच्चा जीवन” जैसे स्लोगन बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शा रहे थे।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार सिंह, एएसआई नंदप्रकाश, आरक्षक धड़कन दीवान, विवेक राठौर, दयाराम, अभिषेक तथा शिक्षकगण कमलेश्वर पनिका, रामप्रकाश साकेत, आरती टांडिया, रचना टांडिया और मुन्नी बाई सिंह सहित समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी कप्तान सिंह बघेल ने अपने संबोधन में नशे की भयावहता और इसके समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी यदि समय रहते जागरूक हो जाए, तो आने वाला भविष्य उज्जवल होगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से नशा से दूर रहने की शपथ ली और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

यह आयोजन कुसमी क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे निश्चित ही युवाओं में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Exit mobile version