Sidhi news:110 वर्षीय आदिवासी बुज़ुर्ग के हाथों तिरंगा फहरावाया गया, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजवार में गणतंत्र दिवस पर अनूठा नवाचार
Sidhi news:शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजवार में 77वाँ गणतंत्र दिवस इस वर्ष अत्यंत गरिमामय, भावुक एवं नवाचारी रूप में मनाया गया। इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय ने सामाजिक समावेशन और लोकतांत्रिक मूल्यों की एक प्रेरक मिसाल प्रस्तुत की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर ग्राम के अति गरीब, असहाय एवं आदिवासी समुदाय से आने वाले 110 वर्षीय बुज़ुर्ग श्री नन्हा कोल को मुख्य अतिथि बनाया गया तथा उनके करकमलों से ध्वजारोहण कराया गया। जीवनभर अभावों में रहे बुज़ुर्ग के लिए यह क्षण अत्यंत भावुक और अविस्मरणीय रहा। ध्वजारोहण के समय उनकी आँखें सम्मान और गर्व के आँसुओं से भर आईं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक द्वारा बुज़ुर्ग को नवीन वस्त्र धारण कर सम्मानित किया गया।
यह नवाचार विद्यार्थियों एवं समाज के लिए यह संदेश लेकर आया कि लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ अंतिम व्यक्ति को भी समान सम्मान देना है।कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए तथा मध्यान्ह भोजन एवं अल्पाहार का आयोजन किया गया।ग्रामीणजनों और अभिभावकों ने विद्यालय की निरंतर प्रगति, बढ़ती छात्र संख्या तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था के लिए प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा और यह संदेश देने में सफल रहा कि जब शिक्षक नेतृत्व में संवेदना, नवाचार और सामाजिक न्याय जुड़ता है, तब राष्ट्रीय पर्व केवल मनाया नहीं जाता, बल्कि समाज में नई चेतना का संचार करता है।
