---Advertisement---

Sidhi news:रंगमंच होता है समाज का आइना डॉः अनूप

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी रंगमंच द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय बहुभाषिक नाट्य उत्सव का आयोजन स्थानीय बैजनाथ सभागार सीधी में किया गया है, जिसके प्रथम दिवस पहली प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लेखिका गीता श्री द्वारा लिखित कहानी मलाई की गई। जिसमें विनीता सिंह के शानदार अभिनय ने दर्शकों को भावुक कर दिया। कहानी में मां-बाप व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा लड़कियों पर किए जाने वाले दुर्व्यवहार और उपेक्षा पर कटाक्ष किया गया है। जिसका निर्देशन रजनीश जायसवाल द्वारा किया गया तथा प्रकाश संचालन धीरज पुरोहित व संगीत संचालन लवजीत ने किया था। दूसरी प्रस्तुति सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की चर्चित व्यंग्य रचना इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर की हुई जिसमें बतौर अभिनेता मंच पर आशुतोष कुमार शुक्ल ने अपने अभिनय के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल रहा। जिसका निर्देशन शहर के युवा रंग निर्देशक रोशनी प्रसाद मिश्र ने किया था। प्रस्तुति में संगीत का प्रयोग काफी सराहनीय रहा।

Sidhi news:वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर की प्रस्तुति को लेकर संस्था संरक्षक डॉ. अनूप मिश्र ने कहा कि रंगमंच समाज का आइना है जो सच्चाई को प्रकट करता है लेकिन समाज को भी चाहिए कि इस आइने का सम्मान करे और कमियों बुराइयों को दूर करने का प्रयास करे। उन्होंने यह भी कहा कि जब राजाओं का राज्य हुआ करता था तब भी कलाकार उसकी कमियों को कला के माध्यम से उजागर करते थे और जो होशियार राजा हुआ करते थे अपनी कमी को दूर कर सचेत और मुस्तैद हो जाते थे। नाट्य उत्सव में विशेष सहयोग एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोसाइटी सीधी का रहा। मंच संचालन स्नेहा कुमारी ने किया। अंत में समिति के सचिव नीरज कुदेर ने अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं सुधी दर्शक मौजूद रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment