---Advertisement---

Sidhi news:भगवान के अवतरण में छिपे हैं कई कारण-व्यासपीठ

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले के नगर क्षेत्र मझौली के थाना परिषद के पीछे आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन 11 अप्रैल शुक्रवार को परीक्षित जन्म, सुखदेव जन्म, वराह अवतार, कपिलोपाख्यान कथा पाठ का प्रसांगिक वर्णन करते हुए व्यास पीठ से कहा गया कि भगवान के कई अवतारों के अपने-अपने हेतु हैं।

Sidhi news:वही कथा प्रसंग में श्रोता भी मंत्र मुक्त होकर कथा का रसपान किया। व्यासपीठ से नागेंद्र किंकर ध्रुव के मुखारविंद से अमृतस्वरूपी वाणी से कथा प्रसंग का व्याख्यान दिया जा रहा है। बताते चलें कि नियन्ताकी कालजयी दृष्टि से कलुपित चेतना को शुद्ध करने के लिए मझौली की पावनधरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानामृत ज्ञान यज्ञ दंण्डी संन्यासी बालयोगी अनंत श्री विभूषित परमहंस परिब्राजकाचार्य निर्भयानंद सरस्वती प्रतिवाद भयंकर आचार्य महाराज धर्म संघ काशी सम्पति तिलक नगर पडरा जिला सीधी के सानिध्य में वार्ड वार्ड क्रमांक 12 नगर परिषद मझौली थाना के पीछे भागवत ज्ञान यज्ञ में जारी है।

Sidhi news:जिसका भव्य शुभारंभ विगत दिवस 10 अप्रैल को समारोह पूर्वक वैदिक रीति एवं परंपरा के तहत किया गया। दूर दराज से आए सनातन धर्म प्रेमियों के साथ क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर महराज जी एवं कथा व्यास का आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानामृत का घंटों बैठकर कर प्रेम भाव से कथा का रसपान किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment